अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मध्यप्रदेश शासन द्वारा मोहगांव में एकदिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं सहभ्रमण कार्यक्रम

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मध्यप्रदेश शासन द्वारा
मोहगांव में एकदिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं सहभ्रमण कार्यक्रम

एडिटर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश

मंडला। विकासखंड मोहगांव अंतर्गत उद्यानिकी विभाग मोहगांव में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी की गरिमा पर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की चलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर तिलक बंधन पुष्प हार चढ़कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद कृषकों को विस्तार पूर्वक उद्यानिकी विभाग की सारी जानकारी दी गई। एस. एस. कुमरे ने बताया कि सभी किसानों को उद्यानिकी विभाग पर पंजीयन कराना अनिवार्य है, पंजीयन में आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बी वन खसरा, स्थाई जाति (एसटी एससी), एक फोटो पासपोर्ट साईज पंजीयन होने के बाद भोपाल से कृषकों का नाम लिस्ट जारी किया जाता है, और लिस्ट जारी होने के बाद 10 दिन में उसे कंपनी को पैमेंट बैंक के माध्यम से पैसा जमा करना पड़ता है।शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रत्येक कृषक ऑनलाइन पंजीयन करना सुनिश्चित करें कृषकों को जरूर मंद की सामग्री उपलब्ध ऑनलाईन पर चढ़ाई जाती है।पीएम एफएमपी प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पाइप फल उत्पाद, सब्जी उत्पाद, मसाला उत्पाद,अनाज उत्पाद अन्य उत्पाद, सभी प्रकार की डिहाईड्रेशन मशीन यूनिटआदि ऐसे अनेक की योजनाएं प्रधानमंत्री उद्यमी योजना पर (एस टी एससी) को 35% सब्सिडी के माध्यम से उद्योग लगाने में छूट मिलती है यह काम उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कृषकों को मिलकर बैंक तक पूरी लोन फाइनेंस करने का जानकारी प्रोवाइड करती है और यूनिट लगाने तक पूरा सहयोग उद्यानिकी विभाग ध्यान देती है।
वन अधिकार पट्टा पर 90% अनुदान पर सामग्री उपलब्ध उद्यानिकी विभाग से मिलती है
मोटर पाइप ड्रिप स्प्रिंकलर पावर टिलर मल्चिंग आदि योजना संचालित है।
इस दौरान अभिनव वर्मन उद्यानिकी विभाग मंडला,एस.एस.कुमरे ग्रा.उ.कि. अधि (प्रभारी) मोहगांव,
सब्जी बीज वितरण कृषक सुनील झारिया चाबी, मसाला बीज वितरण राजकुमार भंवरे कसोटा,बर्मी बेड वितरण पहल सिह सुड़गांव, कले सिंह धुर्वे, प्रेम सिंह सिरसाम, कमलेश कोकडिया, मुख्यअतिथियों के द्वारा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें क्रषक मन सिंह धुर्वे रयगांव में ड्रिप पद्धति से खेती की मिर्ची,टमाटर के खेतों में भ्रमण किया गया। समस्त ग्राम के किसानों को भ्रमण कराया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!