ताज़ा ख़बरें

झोंपड़ी वाले सरकारी विद्यालय में वीवो द्वारा निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन

रिपोर्टर - श्रीराम बेनीवाल

 धोरीमन्ना ब्लॉक के दूधू ग्राम पंचायत में राप्रावि लिखमाणी सारणों की ढाणी देवानगर दूधू में झोपड़ी वाले सरकारी विद्यालय में विवो कंपनी द्वारा सी.एस.आर. फंड से निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वीवो से मैनेजर विकास जी तिवारी, संदीप जी (HO), इरशाद जी (HO),डिस्ट्रीब्यूटर श्री नरेंद्र जी बोहरा व अन्य वीवो टीम और स्थानीय सीबीईओ साहब श्रीमान खेराजराम जी गोदारा, एसीबीईओ साहब श्री रूपसिंह जी जाखड़, पीईईओ श्री लक्ष्मण सिंह सारण ,सरपंच प्रतिनिधि श्री कानाराम जी सारण,पूर्व सरपंच श्री गिरधारी राम जी सारण ,श्री मेसूराम जी बेनीवाल,श्री एडवोकेट विशनसिंह जी खोथ , खेमाराम बेनीवाल समाजसेवी (ठेकेदार), विद्यालय भूमि दान दाता लिखमाणी सारण परिवार , व स्थानीय गणमान्य ग्रामवासियों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । वीवो कंपनी की ओर से विकास जी तिवारी ,संदीप जी ,इरशाद जी ने बताया कि शिक्षा के लिए हम हमेशा सहयोग करते रहेंगे ताकि बच्चों को अच्छा शैक्षणिक वातावरण मिल सके । सीबीईओ श्रीमान खेराजराम जी गोदारा ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विवो द्वारा भवन बनाकर देना भवन विहीन विद्यालय के लिए बहुत बड़ा दान है ।जिसमें ये नन्हे मुन्हें बच्चे आनंद के साथ शिक्षा ग्रहण करेंगे, एसीबीईओ श्री रूपसिंह जी जाखड़ ने दूधु को शिक्षा का हब बताकर गांव की शिक्षा व्यवस्था की महता बताई,पीईईओ श्री लक्ष्मण सिंह जी सारण ने विद्यालय के पूर्व संस्थाप्रधान देवीलाल टेलर व वर्तमान पदस्थापित अध्यापिकाओं के अच्छे प्रयास की सराहना की । कार्यक्रम संचालन संस्थाप्रधान मोहिनी जी ने किया और अध्यापिका सुगणी जी ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!