कटनी मध्य प्रदेश
- शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत में मौद्रिक नीति विषय पर गोष्ठी आयोजित
कटनी- (14 दिसंबर) – प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बाजपेई के मार्गदर्शन में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारत में मौद्रिक नीति विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में, मौद्रिक नीति समिति के गठन, संरचना एवं भारत में मौद्रिक नीति के उपकरण विषय पर व्यापक चर्चा की गई।
कार्यक्रम में डॉक्टर सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2016 से पहले भारत में मौद्रिक नीति तैयार करने का दायित्व सिर्फ आरबीआई गवर्नर के पास था किंतु वित्त अधिनियम, 2016 द्वारा मौद्रिक नीति समिति को संस्थागत एवं सांविधिक फ्रेमवर्क प्रदान किया गया। नियम में आरबीआई एक्ट 1934 में संशोधन किया गया और सेक्शन 45 जेडबी द्वारा केंद्र सरकार को 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति गठित करने का अधिकार दिया गया। अब मौद्रिक नीति समिति में 6 सदस्य होते हैं। जिसमें से तीन सदस्य रिजर्व बैंक आफ इंडिया से होते हैं और तीन सदस्य भारत सरकार द्वारा नामित होते हैं। मौद्रिक नीति समिति के अध्यक्ष आरबीआई के गवर्नर होते हैं। डॉक्टर त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि यह समिति अपने निर्णय बहुमत के आधार पर करती है। डॉक्टर त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम मौद्रिक नीति समिति का प्रस्ताव उर्जित पटेल समिति द्वारा दिया गया था। एमपीसी की संरचना एवं उपकरण के बारे में श्रीमती लक्ष्मी नायक एवं श्री अजय कुरारिया ने जानकारी दी। विभाग द्वारा आयोजित गोष्ठी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
रिपोर्टर – सौरभ श्रीवास्तव कटनी