
फसलों के अधिक उत्पादन के लिए किसानों को मृदा परीक्षण कराने कृषि विभाग ने दी सलाह
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने जिले के किसानों को फसलों का अधिक उत्पादन प्राप्त करने एवं उर्वरक का संतुलित मात्रा में उपयोग करने के लिए खेत की मिट्टी का परीक्षण कराने की सलाह दी है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फसल का उत्पादन हो इसके लिये मिट्टी की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य को बनाए रखना आवश्यक है और मृदा परीक्षण इस दिशा मं् अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।
उप संचालक कृषि एसएस राजपूत के अनुसार मृदा परीक्षण का मुख्य उद्देश्य मिट्टी की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना और उसमें मौजूद पोषक तत्वों की मात्रा को जानना है। मृदा परीक्षण की प्रक्रिया किसानों को यह समझने में मदद करती है कि उनकी भूमि की वर्तमान स्थिति क्या है और उसे बेहतर बनाने के लिए क्या कदम उठाने की आवश्यकता है। उप संचालक कृषि ने बताया कि मृदा परीक्षण का सबसे पहला कदम है सही तरीके से मृदा नमूना एकत्र करना। मृदा के नमूने किसान स्वयं ले सकते हैं या इसके लिए क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। खेत के विभिन्न हिस्सों से मिट्टी के नमूने एकत्र करना चाहिए ताकि संपूर्ण खेत की सही तस्वीर मिल सके। मृदा नमूना एकत्रीकरण का सही तरीका अपनाने से मृदा परीक्षण के परिणाम अधिक सटीक आते हैं, जो किसानों को उनकी मिट्टी की वास्तविक स्थिति जानने में मदद करते हैं।
उप संचालक श्री राजपूत ने बताया कि खेत से एकत्र किए गए नमूनों को मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में भेजा जाता है। यहां पर मिट्टी का पी एच, जैविक कार्बन, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की मात्रा मापी जाती है। ये प्रयोगशालाएं उन्नत तकनीकों और उपकरणों का उपयोग करती हैं, जिससे परीक्षण के परिणाम अत्यधिक विश्वसनीय होते हैं। परीक्षण के परिणामों का विश्लेषण कर किसान को यह बताया जाता है कि उनकी मिट्टी में कौन-कौन से पोषक तत्वों की कमी है और उसे कैसे पूरा किया जा सकता है। यह जानकारी किसान को उचित उर्वरकों का चयन करने में मदद करती है। मृदा परीक्षण के परिणामों के आधार पर किसान अपनी मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए सही उपाय अपना सकते हैं।
उप संचालक श्री राजपूत ने बताया कि मृदा परीक्षण के परिणाम में बहुत बार मृदा अम्लीय पायी जाती है। अम्लीय मृदा वह मिट्टी होती है जिसका पी एच मान 6.5 से कम होता है। ऐसी मिट्टी में फसल उगाना कठिन होता है क्योंकि इसमें पोषक तत्वों की उपलब्धता कम हो जाती है। अम्लीय मृदा सुधार के लिये विभिन्न उपाय अपनाए जा सकते हैं। चूना अम्लीय मृदा को सुधारने का सबसे सामान्य और प्रभावी तरीका है। सही मात्रा में चूने का उपयोग करके मिट्टी के पी एच को बढ़ाया जा सकता है, जिससे उसमें पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ जाती है।