सी.एम.एच.ओ. ने पंधाना व खालवा ब्लॉक के स्वास्थ्य संस्थाओं का किया निरीक्षण
खण्डवा 11 दिसम्बर, 2024 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने विकासखण्ड पंधाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोट, गुड़ी व पिपलोद एवं विकासखण्ड खालवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेंधवाल का बुधवार को औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जनसमुदाय को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रसारित करें और उन्हे शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष व अधिक उम्र वर्ग के आयुष्मान कार्ड की निरंतर मॉनिटरिंग कर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवायें। उन्होंने अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिलाओं से चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पोषण पुनर्वास केन्द्र सिंगोट में समय पर उपस्थित न होने पर पोषण प्रशिक्षक व केयर टेकर एवं कुक को कारण बताओं नोटिस जारी किया। डॉ. जुगतावत ने सेंधवाल में सरपंच के साथ पी.एच.सी. सेंधवाल के नवीन निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण कर उपयंत्री विमला खंडाते से जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणजनों से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
2,512 1 minute read