ताज़ा ख़बरें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी औचक निरीक्षण करने दरभा ब्लॉक पहुंचे

छत्तीसगढ़ शासन की स्वास्थ्य संबंधी महती योजना “निश्चय निरामय कार्यक्रम” के अंतर्गत 100 दिवसीय जांच/उपचार की कार्यक्रम की समीक्षा हेतु बुधवार को सीएमएचओ डॉक्टर संजय बसाक और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी आर मैत्री द्वारा बस्तर में संवेदनशील ब्लॉक दरभा का दौरा किया गया। इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि, बस्तर जिला में दरभा ब्लॉक के ग्राम करका एचडबल्यूसी केंद्र की जांच की गई करका में मिले जेई केस महेंद्र पिता पदम सिंह( 3 वर्ष )के घर पर भेट दी गई एवं उनके परिवार को आवश्यक समझाइस देते हुए घरों के आसपास जल जमाव रोकने, मच्छरदानी का उपयोग और बुखार होने पर तुरंत जांच और उपचार हेतु समझाया गया।

दौरे की अगले चरण में एचडब्ल्यूसी तीरथगढ़ का दौरा किया गया, जहां पर कार्यक्रम निश्चय निरामय की तहत चल रहे सर्वे की जांच, अब तक बनाये गये आयुष्मन कार्ड के निर्माण की समीक्षा और एचडब्ल्यूसी स्तर पर सभी संधारित पंजों की जांच की गई।

इसके पश्चात एचडब्ल्यूसी छिंदवाड़ा का दौरा जिला अधिकारी द्वारा किया गया। दरभा ब्लॉक के दौरे में जिलाधिकारी के साथ खंड चिकित्सा अधिकारी पी,एल मंडावी, एचडब्ल्यूसी से नरेंद्र, आरएचओ भारती बघेल , रतनी मौर्य,तीरथगढ़ से मथुरा भारद्वाज ,सुखराम कश्यप, मनसाय साहनी और छिंदवाड़ा से विनीता केरकेट्टा, गोपालक नाग आदि मौजूद थे।

निश्चय निरामय कार्यक्रम के तहत अब तक कुल पांच कुष्ठ रोगियों का सत्यापन किया जा चुका है जिसमें से एक केस नानगूर ब्लॉक, से तीन केस बकावंड ब्लॉक से और एक केस बस्तर ब्लॉक से पाए गए हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!