*कटनी मध्य प्रदेश*
*
*यातायात थाने में सम्पन्न हुई बस ऑपरेटरों की बैठक*
*
*कटनी* । यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के उद्देश्य के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडेय ने बस ऑपरेटरों के साथ बैठकर शहर की यातायात समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में श्री पांडेय ने मुख्य रूप से निर्धारित स्टॉपेज पर ही खड़ी करें बसें, आवश्यक दस्तावेज लेकर चलें बसें, है सिक्योरटी नम्बर प्लेट अवश्य लगवाएं, बस स्टाफ वर्दी एवं नेमप्लेट अवश्य लगाएं, प्रेशर हॉर्न न लगाएं, कैमरों युक्त हों बसें, किराया सूची और हेल्पलाइन नम्बर चस्पा हों, पैनिक बटन और जीपीएस युक्त हों बसें, यातायात नियमों का पालन करने आदि विषय पर जोर दिया। बस संचालकों ने भी अपनी समस्याओं से इंगित करवाया। बैठक में जगदम्बा बस सर्विस, मनोज बस सर्विस, सद्भावना बस सर्विस, श्रीकांत मिश्रा बस सर्विस, गुप्ता बस सर्विस, गुप्ता ट्रेवल्स, नर्सिंग ट्रेवल्स, राय बस सर्विस, जलपरी बस सर्विस, चौरसिया बस सर्विस आदि के संचालक एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
*रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव
कटनी-*