अलीराजपुरताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

करोड की लागत से बने 02 शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास का लोकार्पण किया

करोड की लागत से बने 02 शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास का लोकार्पण किया

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ तुषार राठौड़ की खबर ✍️

अलीराजपुर – नानपुर में  7 करोड की लागत से बने 02 शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास का लोकार्पण मुख्‍य अतिथि  लोक  स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री एवं प्रभारी मंत्री अलीराजपुर श्रीमती संपतिया उईके एवं कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्‍यास भी उपस्थित थे। लोकर्पण के पश्‍चात मुख्‍य अतिथ्यिों ने  नव निर्मित छात्रावास का निरीक्षण किया । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि दिव्‍यांग बालक बालिकाओं के लिए परिसर को सुगम बनानेे के उद्देशय से पुरे परिसर में रेम्‍प के साथ विशेष फलोरिंग करवाई गई । जिससे वे आबाध परिसर में विचरण कर सकेंगे ।निरीक्षण के पश्‍चात कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्‍वती की पूर्जा अर्चना कर इस का श्‍ाुभारंभ किया गया । सर्वप्रथम  प्रभारी सहायक आयुक्‍त श्री संजय परवाल ने स्‍वागत भाषण में  इस कार्यक्रम की रूपरेखा बताई  एवं बिल्डिंग स्‍ट्रक्‍चर के बारे में जानकारी दी । अतिथ्यिों के स्‍वागत के समय प्रभारी मंत्री श्रीमती उइके ने होस्‍टल अधीक्षक  श्रीमती रमिला डावर का माला पहनाकर स्‍वागत किया

 

                                            19 छात्रावास फरवरी 2025 तक बन कर तैयार हो जाएंगे – श्री चौहान

कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में बताया कि शासन द्वारा 70 करोड़ की लागत से जिले में 19 छात्रावास बनाए जा रहे है, जिसमें आधुनिक लाइब्रेरी, डाइनिंग रूम, कंप्यूटर कक्ष, किचन एरिया, पेंट्री के साथ सभी विस्तृत सुविधाएं उपलब्ध है। इसी कड़ी में आज 2 छात्रावासों का लोकार्पण किया जा रहा है, इन प्रत्येक छात्रावासों में 50 बच्चे रहेगें। उन्होंने कहा कि 2003 के बाद से जिले में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने एवं अधोसंरचना को विकसित करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे है । उन्होंने कहा कि 19 छात्रावास फरवरी 2025 तक बन कर तैयार हो जाएंगे।

171 ग्रामों में जल के लिए 1800 करोड़ की लागत से स्वीकृति प्राप्त हुई – श्रीचौहान

उन्होंने कहा कि नर्मदा उद्दवहन योजना के माध्यम से जिले में तीन योजनाओं के द्वारा पानी की व्यवस्था करने के प्रायस किए जा रहे है। सोंडवा परियोजना पूर्ण हो चुकी है, दही परियोजना से भी जिले के 25 ग्रामों एवं फटा डेम में जल स्तर बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही एक नर्मदा परियोजना से 171 ग्रामों में जल के लिए 1800 करोड़ की लागत से स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिससे जिले में जलस्तर बढ़ेगा, सिंचित जमीन होने से लोगों को आय के नए साधन मिलेंगे। आय बढ़ने से जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की उपलब्धता बढ़ेगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि इतना अच्छा छात्रावास आप लोगों को मिला है आप का भी इसको गंदा न करने एवं देखभाल करने का दायित्व हैं। आप खूब पढ़ाई करे शासन व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं आने देगा।

                539 ग्रामों में हर घर नल, हर नल जल पहचाने के उद्देश्य से 1158 करोड़ की योजना के द्वारा 1 लाख 38 हजार घरों तक जल पहचाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी – श्रीमती उइके 

मैंने भी 9 वर्ष तक छात्रावास में रहकर अपनी शिक्षा प्राप्‍त की – श्रीमती उइके

प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके ने सर्वप्रथम नर्मदा मैया की जय, सरस्वती माता की जय के जयकारों से अपने उद्बोधन को प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर में पहले शिक्षा का स्तर काफी कम हुआ करता था लेकिन पिछले 20 सालों में शासन द्वारा गंभीर प्रयास किए है। उन्होंने कहा कि इन 19 नए छात्रावासों में उच्च स्तर की सुविधाएं आपको मिलेगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी 9 वर्ष तक छात्रावास में रहकर शिक्षा ग्रहण की है। उस समय इतनी सुविधाएं नहीं थी, एक कक्ष के 10–12 बच्चे रहते थे लेकिन आज इस छात्रावास में सब सुविधाएं है एक कक्ष में 2 बच्चे ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि वे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री है, जिसके माध्यम से अलीराजपुर के 539 ग्रामों में हर घर नल, हर नल जल पहचाने के उद्देश्य से 1158 करोड़ की योजना के द्वारा 1 लाख 38 हजार घरों तक जल पहचाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है । उन्होंने बच्चों शुभकामनाएं देकर कहा कि आप खूब पढ़ाई करे , अपने माता पिता गुरुजन का नाम रोशन करे। बड़े अधिकारी, राजनेता बन प्रदेश में नाम रोशन करे। उन्होंने हॉस्टल अधीक्षक को निर्देशित किया कि आप छात्रावास में ही रहे, लगातार पालकों की तरह बच्चों का ध्यान रखे, निगरानी भी रखे ।इसके पश्‍चात प्रभारी मंत्री श्रीमती उइके एवं केबिनेट मंत्री श्री चौहान ने 6वी एवं 9वी के 3 किमी दूर से आने वाले बालक बालिकाओं को निशुल्‍क साइकल वितरण की । कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत , जनप्रतिनिधि श्री मकू परवाल ,श्री जयपाल खरत , जनपद प्रतिनिधि श्री मेहर सिंह , सरपंच श्रीमती सकरी बाई समेत आस पास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधि , बालक बालिकाएं एवं उनके पालक सहित बडी संख्‍या मे आमजन उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!