बागबाहरा: छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन नैला जांजगीर के ऑडिटोरियम हाल में आयोजित किया गया था ।
प्रादेशिक सम्मेलन में राज्य भर के विभिन्न जिलों से पत्रकार साथी पहुंचे हुए थे । छग़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने अनुशंसा एवं समस्त सदस्यों के सहमति पर बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष रवि सेन को छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश संगठन सचिव का दायित्व सौंपा है ।
रवि सेन के प्रदेश संगठन सचिव बनने पर प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ,कन्हैया गोयल (महासचिव) महेश आचार्य , तिलका साहू (प्रदेश सचिव ) , रोमी सलूजा (प्रदेश संयुक्त सचिव) बलराज नायडू (जिला अध्यक्ष महासमुंद) , लितेश परमार (जिला उपाध्यक्ष) ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर , शंकर लहरें , शुकदेव वैष्णव , महेश हरपाल , देवेंद्र साहू , भास्कर राव , गौरव बग्गा , ललित पटेल , आशीष गुप्ता , सत्या चंद्राकर , परमेश्वर साहू सुरेंद्र यादव , तारेश साहू , लोकनाथ खूंटे, संतराम कुर्रे नृपनिधि पांडे कमलेश डडसेना , राजा उपाध्याय , इरफान खान ,रवि विदानी सहित महासमुंद जिला एवं ब्लॉक इकाई के पत्रकार साथियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है ।