रिपोर्टर भव्य जैन
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार “हम होंगे क़ामयाब” पखवाड़े के तहत शासकीय कन्या शिक्षा परिषद मोरझिरी थांदला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को साइबर सुरक्षा ,बाल विवाह ,जेंडर आधारित हिंसा, गुड टच बेड टच आदि के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी थांदला श्री बालुसिंह सस्तिया के मार्गदर्शन में सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा छात्राओं को बताया गया कि साइबर अपराध ऐसा अपराध है जिसमे अपराध करने वाला आपके सामने नहीं होता है इसलिए हमें इससे बचाव के तरीक़े का ज्ञान होना आवश्यक है। कभी भी अनजान लिंक नहीं खोलना चाहिए और सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर अनजान फ़्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करे। साथ ही अपने परिवार को सचेत करे एवं सुरक्षित रहे। कार्यक्रम में बाल विवाह रोकने एवं बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार, महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक सुश्री रीना गणावा सहित शिक्षक एवं बालिका उपस्थित रहीं।