बैतूल । न्यू बैतूल ग्राउंड में सीएससी और एचडीएफसी द्वारा आयोजित लोन मेला कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर एचडीएफसी एरिया हेड मनीष शर्मा, रिलेशन ऑफिसर अजय कुमार धनवारे, सीएससी जिला प्रबंधक कमलेश रघुवंशी, विशाल झपाटे, उमेंद्र सिंह और सीएससी संचालक युगल टिकमे लोन मेला में उपस्थित रहे।
इस मेले में टू व्हीलर, फोर व्हीलर, ट्रैक्टर और पर्सनल लोन की जानकारी प्रदान की गई और संबंधित लोन के लिए लीड जनरेट की गई। सीएससी की नई पहल के तहत ग्राहकों को किसी भी प्रकार के लोन के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाने का मार्गदर्शन किया गया।
सीएससी जिला प्रबंधक कमलेश रघुवंशी ने बताया कि सीएससी द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इनमें आधार केंद्र, बैंक कियोस्क, आयुष्मान कार्ड, पी.एम. विश्वकर्मा योजना, पी.एम. किसान ई-केवायसी, समग्र ई-केवायसी, किसान लैंड ई-केवायसी, टेली लॉ योजना, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं, बीमा और बिजली बिल आदि सेवाओं का लाभ ग्राम और शहरी क्षेत्र के नागरिक उठा सकते हैं। यह लोन मेला ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ, जिसमें उन्हें लोन से जुड़ी सभी जानकारी मिली और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।