जैन संत मुनिवर श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की परिचय पुस्तक भेट की।*
रिपोर्टर राम चंद्र शर्मा
देपालपुर गौतमपुरा
पंचकल्याणक प्राण प्रतिष्ठा विश्व कल्याण कामना महायज्ञ के समापन अवसर पर जैन संत मुनिवर श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की परिचय पुस्तक भेट की। इस अवसर पर संघ के श्री प्रेमसिंह यादव, श्री सोहनलाल परमार, श्री भरत जी चौहान, श्री गौरव जी परमार, श्री बृजेश चौधरी, श्री शांतिलाल जैन आदि उपस्थित थे। मुनिवर के आशीर्वचन के साथ पंच परिवर्तन के कुछ बिंदुओं पर चर्चा हुई। मुनिवर श्री 108 विनम्र सागर जी द्वारा राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भावना, शिक्षा और स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, आध्यात्मिक शिक्षण के कार्य किए जाते है।
देपालपुर से रिपोर्टर रामू सर