शिवपुरीः जिले के पड़ोरा चौराहा शिवपुरी-गुना फोरलेन हाईवे पर दो ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद एक ट्रक का ड्राइवर और हैल्पर केबिन में ही फंसकर रह गए थे। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला बाद में उन्हें उपचार के लिए हाइवे की एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक स्टील की चद्दर से भरा ट्रक (MP07HB3855) इंदौर से ग्वालियर जा रहा था। पड़ौरा चौराहे पर झांसी की ओर से एक ट्रक दूसरे ट्रक से सामने आ गया, जिससे इंदौर से ग्वालियर जा रहा ट्रक दूसरे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया था।
मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला दुर्घटना के बाद आरोन जिले के लागानपुर का रहने वाला ट्रक ड्राइवर फिरोज खान पुत्र शहजाद खान और हेल्पर विजेंद्र करन पुत्र राम सिंह करन ट्रक के केबिन में फस कर रह गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
हेल्पर के पैर में गंभीर चोट आई
ड्राइवर फिरोज ने बताया कि झांसी की ओर से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते हुए ट्रक को हाईवे पर उतार दिया था तभी एक बाइक भी सामने आ गई थी। बाइक सवार को बचाने में ट्रक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक के हेल्पर विजेंद्र के पैर में गंभीर चोट आई है