भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के अवसर पर मकराना शहर में भी रविवार को काफी उत्साह रहा। इस अवसर पर चारभुजा मंदिर सुबह चारभुजा नाथ की प्रतिमा की भव्य आरती हुई। देवांस पुजारी ओर गोरधन चारभुजा नाथ की प्रतिमा को भगवान जगन्नाथ के रूप में श्रृंगारित किया। रथ यात्रा को प्रदर्शित करते हुए भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की झांकी गर्भगृह में ही सजाई। मंदिर में आने वाले श्रद्धालूओ को मकराना में ही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की झांकी साक्षात दर्शन का पुण्य लाभ मिला। इसके बाद आरती कर महाप्रसाद का वितरण किया।
मकराना में पहली बार चारभुजा नाथ की प्रतिमा को भगवान जगन्नाथ के रूप में सजाया गया I हिन्दू धर्म में जगन्नाथ यात्रा का काफी महत्व है । यह रथ यात्रा उड़ीसा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर में हर साल आयोजित होती है। ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण बहन सुभद्रा ओर बलराम अपनी मौसी के यहा सात दिनों के लिए गुडिचा मंदिर जाते हैं। जिसके चलते लोगों की गहरी श्रद्धा है।
इस अवसर पर काफी तादाद में श्रद्धालू चारभुजा मंदिर पहुचे ओर स्तुति की।
रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ जिला ङीङवाणा-कुचामन
2