🖥️ शेखपुरा / ठनका गिरने से वृद्ध किस की मौत / परिवार जनों में मचा कोहराम: शेखपुरा में तेज बारिश और तेज गरज के साथ ठनका गिरने से बधार में मवेशी चरा रहे 70 साल के बुजुर्ग किसान की मौत हो गई. यह घटना शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत कसर थाना क्षेत्र के कसार गांव में घटना घटित हुई।
* बताते चलें की घटना के बाद कसर थाने की पुलिस ने वृद्ध किसान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान गांव के ही स्वर्गीय रामेश्वर पासवान के बेटे गरीब पासवान के रूप में की गई है।
* आपको बताते चले की घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य व ग्रामीण रोहित कुमार ने बताया कि दोपहर बाद में तेज वारिस हो गया, इस वक्त वृद्धि किस गांव के पश्चिम दिशा में अवस्थित सेवक स्थान खंड में मवेशी को चल रहा था। इसी दौरान बारिश में फंस जाने से और घर लौट के क्रम में पास में ही उस वृद्ध व्यक्ति पर आ गिरा। घटना के बाद पंचायत समिति सदस्य और परिजनों के जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है।
🖥️ यह भी पढ़ें : सपना देख रहे हैं लाल, मुख्यमंत्री की सीट नहीं है खाली…
* दरअसल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में स्थानीय थाना में एक केस अंकित किया गया है। उधर एक ठंडक के अन्य घटना में जिले के कारीहो गांव में दुधारू मवेशी की मौत हो गई।
🖥️ यह भी पढ़ें : पटना में निकली भगवान से जगन्नाथ की रथ यात्रा…
2,500 1 minute read