Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंमहासमुंद

लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत शास.उच्च प्राथ.शाला पाटसेन्द्री में बाल केबिनेट का गठन

लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत शास.उच्च प्राथ.शाला पाटसेन्द्री में बाल केबिनेट का गठन

महासमुन्द – सरायपाली ब्लाक के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री में बच्चों को नेतृत्व कला का ज्ञान देने के उद्देश्य से विद्यालय में बाल कैबिनेट का गठन हुआ और हर कक्षा से कक्षा नायक एवं उप कक्षा नायक चुने गए। स्कूल में प्रधानमंत्री , अनुशासन मंत्री, सफाई मंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री ,खेल मंत्री एवं सांस्कृतिक मंत्री भी चुने गए।
बाल कैबिनेट का गठन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आधार पर किया गया।जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया ।जिस प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव किया जाता है। उसी प्रकार बाल कैबिनेट के मंत्रियों का भी चुनाव कराया गया। स्कूल के प्रधान पाठक ने चंद्रभानु पटेल द्वारा बच्चों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में बताते हुए कहा कि जिस प्रकार सर्वप्रथम अधिसूचना जारी किया जाता है उसकी पश्चात नामांकन किया जाता है नामांकन के पश्चात चुनाव प्रचार किया जाता है। इसे के आधार पर सभी बच्चों ने अपने-अपने पद के लिए नामांकन भरा नामांकन करने की बाद कक्षाओं में जाकर चुनाव प्रचार भी किया ।उसके पश्चात चुनाव कराया गया इस चुनाव प्रक्रिया में चंद्रभानु पटेल (पीठासीन अधिकारी )के रूप में नियुक्त किए गए थे सविता पटेल अधिकारी नंबर 1 ,नमिता पटेल अधिकारी नंबर 2, संदीप कुमार भाई अधिकारी नंबर 3, राजेंद्र कुमार निर्मलकर अधिकारी नंबर 4, के रूप में नियुक्त किए गए थे । इस चुनाव में प्रधानमंत्री के लिए अंकित प्रधान को जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा अनुशासन मंत्री अंजू प्रजापति ,रक्षा मंत्री पिया साव, खेल मंत्री मोहित दास ,वित्त मंत्री युवराज पटेल ,स्वच्छता मंत्री भावेश साव ,पुस्तकालय मंत्री नंदिनी साहू, स्वास्थ्य मंत्री सारिका जुर्या,खाद्य मंत्री नेमिश कुमार साहू एवं सांस्कृतिक मंत्री गरिमा दास ने इस चुनाव में भारी मतों से विजयी प्राप्त किया, इस प्रकार बाल कैबिनेट का गठन किया गया। इसी प्रकार प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री में भी बाल केबिनेट का गठन किया गया।सभी विजयी बाल कैबिनेट के मंत्रियों को एवं कक्षा नायकों को स्कूल के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल के द्वारा बैच लगाकर विद्यालय में अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया । इस बाल कैबिनेट चुनाव में प्राथमिक प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रशेखर पटेल भी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!