वन्दे भारत न्यूज संवाददाता मोहितः
हरिद्वार, 28 जून ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौहानान में करंट से एक घोड़े की मौत हो गई। घोड़े की मौत से गुस्साए लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।
हरिद्वार में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई। इसी दौरान ज्वालापुर के मौहल्ला चौहानान स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास शुक्रवार दोपहर एक घोड़े की करंट लगने से मृत्यु हो गई। गनीमत यह रही कि भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र में कोई और व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया। स्थानीय लोगों ने ऊर्जा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घोड़े के मालिक के लिए मुआवजे की मांग की।
अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खंड ज्वालापुर अर्जुन प्रताप सिंह ने बताया कि एसडीओ को मौके पर भेजा गया है। आपूर्ति बंद करवाकर करंट आने का कारण खोजा जा रहा है।