वन विभाग द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के क्रम में नगर पंचायत कोइरीपुर में पौधारोपण के साथ शुभारम्भ किया गया । जिसके तहत नगर पंचायत कार्यालय परिसर के बगल आँवला व महोगनी के वृक्ष लगाकर शुरुवात किया गया । चेयरमैन प्रतिनिधि मो कासिम ने आँवला व अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार पाण्डेय द्वारा वृक्षारोपण करके शुरुवात किया गया । उप क्षेत्रीय वन अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव के संयोजन में वन महोत्सव का कार्यक्रम किया गया । जिसमे वन विभाग के आनंद पाण्डेय सहित नगर पंचायत कोइरीपुर के कर्मचारी विवेक अग्रहरि अमन नन्हे राकेश आदि लोग मौजूद रहे । वन क्षेत्रीय अधिकारी दोनों मो कासिम व सचिन कुमार पाण्डेय को एक एक पौध देकर सम्मानित किया गया ।
2,508 Less than a minute