ICAI ने सीए फाइनल और इंटर का परिणाम घोषित करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. आईसीएआई ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिस जारी कर सूचना दी है कि कैंडिडेट्स का रिजल्ट 11 जुलाई को घोषित किया जाएगा.
सीए फाइनल एवं इंटर मई 2024 सेशन की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने ICAI CA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम 2024 को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, परिणाम 11 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइटों: icai.nic.in/caresult, icai.org, या icai.nic.in से पर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.