सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के तहत सागर में जिला प्रशासन सेवा और वन विभाग के तत्वावधान में ग्राम उदयपुरा में वन भूमि पर 2500 पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण में सेना के अधिकारी जवान और विद्यार्थी शामिल हुए। सागर जिले में एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के जिला प्रशासन और बन विभाग और आर्मी ने 33000 करने का लक्ष्य रखा है जिसके चलते अलग-अलग स्थान पर पौधों रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। परकुल मध्यम सिंचाई परियोजना में प्रभावित पर भूमि की बदले क्षतिपूरक बनिकरण के लिए राजस्व भूमि 21.594 हेक्टेयर रकवा में वैकल्पिक पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर आर्मी विद्यार्थी और प्रशासन के अधिकारियों ने करीब 2500 पौधों का रोपण किया। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान में सागर जिला में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। और यह कर लगाता जारी रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि अपनी माता-पिता और जन्मदिन की अवसर पर एक पौधा लगाने के अपील है इसके अलावा लगाए गए पौधे की देखभाल की बात करने की बात कही। पौधारोपण कार्यक्रम में मेजर जनरल केटीजी कृष्णन, ब्रिगेडियर राजन ए,बाई, कमांडेंट कर्नल अजीत सिंह, डीएफओ साउथ महेंद्र प्रताप सिंह समेत वन विभाग और स्कूल छात्रा छात्राएं मौजूद थे
2,506 1 minute read