परम्परागत सांई नाथ महोत्सव का होगा धूमधाम से आयोजन, बीस जुलाई को शुभारंभ
महोत्सव को लेकर मंथन करते सांई भक्त
प्रतापगढ़। साई दर्शन मंदिर बलीपुर में भक्तों की बैठक में गुरु पूर्णिमा पर होने वाले तीन दिवसीय परंपरागत साई नाथ महोत्सव आयोजन की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम की नगर में इस बार भी धूम मचेगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसका मुख्य आकर्षण साई पालकी यात्रा के रूप में होगा। बैठक में अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ ने बताया कि आस्था के इस आयोजन का शुभारंभ बीस जुलाई शनिवार को बाबा के नगर भ्रमण पालकी शोभायात्रा से होगा। इसमें साईं नारायण संस्थान भक्त मंडल की देखरेख में भक्तगण शामिल होंगे। पहले दिन दोपहर तीन बजे बलीपुर मंदिर से बाबा की पालकी शोभायात्रा निकलेगी। दूसरे दिन इक्कीस जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व मंदिर में मनाया जाएगा। बैठक में मौजूद रोशनलाल ऊमरवैश्य, संजय खंडेलवाल, विजय शुक्ल, विनोद सिंह, आरपी सिंह राजू, शिवेंद्र नाथ मिश्र, देवव्रत मिश्र, उत्कर्ष मिश्र, ओम शुक्ल, शनिव्रत, विवेक धींगरा व शिवम मिश्र ने सुझाव रखे। मंदिर को दिव्यता से सजाया जाएगा। महिला भक्त मंडल, युवा मंडल को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। शोभायात्रा में बैंड, डीजे, रथ व झांकी, भजन मंडली आदि रहेगी।