गैरजनपद का हत्यारोपी धराया, गया जेल
लालगंज, प्रतापगढ़। अयोध्या जिले में हत्या की वारदात में वांछित आरोपी को पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ धर दबोचने में सफलता ली है। लालगंज के उपनिरीक्षक दीपक यादव बुधवार को फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे। नगर के संगम चौराहे के समीप एक आरोपी पुलिस टीम को देख पीछे भागने लगा। पुलिस को शंका हुई तो उसे पूछताछ के लिए धर दबोचा। पुलिसिया पूछताछ में जानकारी हुई कि अभियुक्त अयोध्या जिले के नितिन राणा उर्फ नितिन भारती पुत्र विनोद कुमार सिंह अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना के हैदरगंज का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ तारून थाने में हत्या का अभियोग पंजीकृत है। अयोध्या पुलिस से बचने के लिए वह घटना के बाद से इधर उधर लुक छिप रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।