Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान, डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर को मिला सम्मान

📠 शेखपुरा / डॉक्टर्स डे / रोटरी क्लब के द्वारा/ जिले के दर्जनों चिकित्सकों को सम्मानित: दिन सोमवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर शेखपुरा सिविल सर्जन कार्यालय मैं रोटरी क्लब के द्वारा जिले के दर्जनों चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर संजय कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर मिगेंद्र प्रसाद सिंह, डॉक्टर के पुरुषोत्तम, डॉ कृष्ण मुरारी सिंह सहित डॉक्टर रामाश्रय प्रसाद सिंह, बरबीघा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद, डॉ विनय कुमार, डॉ दिव्या कुमारी, डॉ सोनू कुमार आदि को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर शेखपुरा रोटरी क्लब के अध्यक्ष सचिन कुमार उर्फ गुड्डू सचिव महेंद्र कुमार आर्य, पूर्व सचिव निरंजन पांडे, पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार पूर्व कोषाध्यक्ष सचिन शेरगिल सहित, अन्य लोग इस सम्मानित कार्यक्रम में मौजूद रहे.
* आपको बताते चले की, डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के द्वारा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इस शिविर के दौरान रोटेरियन सचिन शेरगिल ने 26वी बार रक्तदान कियाl इसके अलावा मौके पर, दीपक कौशिक डॉक्टर जय आनंद कृष्ण, उमेश भदानी, सूरज कुमार शहीद कई लोगों ने रक्तदान किया मौके पर उपस्थित रोटरी क्लब के डॉक्टर इमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रक्तदान के पश्चात उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्तदान करनी चाहिए। रक्तदान करने से न केवल जरूरतमंद लोगों को बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य में भी बहुतसारे फायदे होते हैं।रक्तदान कर समाज के लिए उदाहरण बने। डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ज्यादातर लोग यह सोचकर रक्तदान करते हैं कि इससे किसी भी व्यक्ति की जिंदगी बच सकती है कई ऐसे भी लोग हैं जो यह सोचकर रक्तदान नहीं करते कि इससे उनकी सेहत खराब हो जाएगी जो की एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है।

📠 यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान..

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!