Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

छः पर मारपीट व धमकी का केस दर्ज

छः पर मारपीट व धमकी का केस दर्ज

लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर पुलिस ने मारपीट व धमकी को लेकर पुलिस ने छः लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लीलापुर थानान्तर्गत बासूपुर पौड़िया गांव की नसरीन बेगम पत्नी जुबैर खान ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रंजिश में सत्ताईन जून की शाम गांव के पडेासी खालिक व उनके पुत्रगण ऐलान तथा अख्तर, सरवर एवं पत्नी नहरूल पुत्री शबनम उसके दरवाजे पर पहुंचकर गालीगलौज करने लगे। पीडिता की ननद तस्मिया ने विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर तस्मिया तथा परिवार के लोगों को जमकर मारापीटा व जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने जांच के बाद खालिक समेत छः लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!