बिजली चोरी में कुर्की का आदेश
अलीगढ़
पिसावा के बिजली चोरी के मामले में एडीजे = ईसी एक्ट प्रवीण कुमार पांडेय की अदालत ने दो लोगों के खिलाफ कुर्की आदेश दिए हैं । बिजली विभाग के अधिवक्ता प्रमोद कुलश्रेष्ठ ने बताया कि पिसावा सहारनपुर = के कुमरपाल के यहां 2017 में बिजली चोरी पकड़ी गई । थी । 27 अगस्त 2011 को भोजाका पिसावा के हरीश के – यहां चोरी पकड़ी गई । दोनों मामलों में मुकदमों में हाजिर न होने पर अदालत ने कुर्की आदेश जारी किए हैं ।