बारिश के बाद शाहजमाल में अभी जमा है पानी
बारिश के बाद शहर के शाहजमाल इलाके में अभी पानी जमा है । हालांकि शहर के अन्य अधिकांश इलाकों और निचले इलाकों से पानी निकल गया है । मगर एटा चुंगी इलाके में नाला चोक पड़ा हुआ है । शाहजमाल में पानी भरा हुआ है । हालांकि पहले से काफी उतरा हुआ है । मगर लोग यही कह रहे हैं कि अगर यही हालात रहे तो आने वाली बारिश में और समस्या होगी । इसके अलावा स्पोर्टस स्टेडियम में भी अभी पानी भरा हुआ है ।