Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

अखिल भारतीय सीरवी समाज पुष्करराज तिरुपति मे समाज भवन निर्माण नींव का हुआ शुभ मुहूर्त

अखिल भारतीय सीरवी समाज पुष्करराज तिरुपति मे समाज भवन निर्माण नींव का हुआ शुभ मुहूर्त

अखिल भारतीय सीरवी समाज पुष्करराज तिरुपति मे समाज भवन निर्माण नींव का हुआ शुभ मुहूर्त

सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधवसिंह के सानिध्य में हुआ भवन निर्माण के लिए पूजन

तिरुपति : अखिल भारतीय सीरवी समाज पुष्करराज तिरुपति मे सीरवी समाज के भवन निर्माण,निंव का शुभ मुहूर्त धर्मगुरु श्री माधुसिंह जी दीवान साहब के कर कमलों द्वारा व पुजारी हनुमान राम ब्राह्मण बेंगलुरु के मार्गदर्शन में किया गया। धर्मगुरु माधुसिंह दीवान साहब की उपस्थिति में अखिल भारतीय पुष्कर राज ट्रस्ट आई धाम आटो नगर तिरुपति आंध्रप्रदेश में भवन निर्माण के लिए, ठेकेदार को डेढ़

साल में बना कर देने का प्रस्ताव पास हुआ। मनोहर ठेकेदार दिनेश इंजीनियरिंग में ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर में साइड में रूमे, सेकंड फ्लोर में, साइड रुमे बनेगी।इस मौके पर आर बी चोधरी चेन्नई,सीरवी महासभा के कोषाध्यक्ष बिंजाराम परिहारिया सीरवी समाज ट्रिप्लिकेन के अध्यक्ष खेताराम गहलोत सचिव अमरचन्द परिहारिया, टीपलिकन बढेर उपाध्यक्ष कानाराम सिन्दडा, नंगनल्लूर

मड़ीपाक्कप के अध्यक्ष नारायणलाल हाम्बड़ साहुकार पेट, गोपीलाल बरफा, पुखराज सोलंकी, तंडियारपेठ से अध्यक्ष दुर्गाराम, मोहनलाल काग कानाराम सोलंकी कालुराम काग, पड़पे बढेर अध्यक्ष उमा राम जी परिहार, हर वडेर से संस्था की कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा धर्मगुरु का स्वागत साफा, एवं माला द्वारा किया गया । महिला मण्डल द्वारा माताजी के गीत गाये। अध्यक्ष गोपाराम

आगलेचा, सचिव नवरत्न लाल जी राठोड़, पूर्व अध्यक्ष लाबुराम परिहारिया, पूर्व अध्यक्ष व धर्मचन्द परिहारिया, राजुराम राठोड़, प्रभु राम सेणचा, जोधाराम बरफा, बाबुलाल कालाहस्तरी, शिवलाल रेलवे कोडुर,हापुराम रेलवे कोडुर, दलपत राज परिहारिया, कालुराम गेहलोत, गजराज काग, रमेश बरफा सहसचिव राकेश राठोड़, कोषाअध्यक्ष ओमप्रकाश परिहारिया, सह कोषाध्यक्ष देवाराम लेरचा,गैर मण्डल

अध्यक्ष प्रकाश गेहलोत, देवाराम राठोड़, गणपत लाल बरफा, नेमाराम, पुजारी मोहनलाल परिहारिया, समस्त सीरवी समाज के सभी सदस्यों, सीरवी समाज की माताओं, बहनों सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।।यह जानकारी सीरवी समाज तिरुपति पूर्व सुचना एवं व्यवस्थापक अणदाराम सीरवी अटबडा द्वारा दी गई ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!