सीवान:श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में 13 जून को सीवान के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तितरा में कैंपस सिलेक्शन के साथ प्लेसमेंट दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए गुजरात की सुजुकी मोटर कंपनी शामिल हो रही है। आईटीआई पास अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होकर जॉब पाने का सुनहरा मौका मिलेगा। वहीं सुबह 10:30 बजे से लेकर जब तक अभ्यर्थी रहेंगे तब तक यह कैंप आयोजित होगी। इसमें सीवान ही नहीं बल्कि अन्य जिला के अभ्यर्थी भी भाग लेंगे
आईटीआई पास युवाओं के पास जॉब पाने का है सुनहरा मौका
गवर्मेंट आईटीआई कॉलेज के शिक्षकों ने बताया कि इसमें फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिस्ट, पेंटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक के पद पर युवाओं का चयन किया जाएगा।दसवीं एवं आईटीआई पास युवाओं का चयन किया जाएगा। वहीं 18 वर्ष से 26 वर्ष तक के युवाओं का चयन किया जाएगा। वहीं चयनित अभ्यर्थियों को मंथली सीटीसी 21500 होगा। जिसमें कई तरह के सुविधा देते हुए अभ्यर्थियों को 15251 रुपए इनहैंड मिलेगी।
इन डाक्यूमेंट्स को साथ लाना है जरुरी
शिक्षकों ने बताया कि आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का यह सुनहरा अवसर गवर्मेंट आईटीआई कॉलेज कैंपस में मिलने वाला है।उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को दसवीं पास का मार्कशीट, आईटीआई पास का मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि बड़ी संख्या में आईटीआई पास अभ्यर्थी इस कैंपस सिलेक्शन/प्लेसमेंट में भाग लेकर जॉब हासिल करेंगे।