गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर आभार जताते हुए
भाजपा जोधपुर देहात उत्तर जिला कार्यकर्ताओं ने शेखावत को मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिये पीएम मोदी का जताया आभार
न 9.06.2024 भाजपा जोधपुर देहात उत्तर जिला के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केबिनेट मंत्री गजेन्द्रसिंह खीवसर, जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई एवं शेरगढ़ विधायक बाबुसिंह राठौड़ एवं जोधपुर देहात उत्तर जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोधपुर के लोक लाडले सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत को लगातार तीसरी बार मंत्रिपरिषद में शामिल करने पर भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया साथ ही गजेन्द्रसिंह शेखावत के लगातार तीसरी बार मंत्रीपरिषद में शामिल करने एवं केन्द्रीय मंत्री बनाने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।
शेखावत के केन्द्रीय मंत्री बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ता नरतपसिंह पातावत, धनसुख टरू, ओम बोहरा, सुनिल बुरड़ जिला मीडिया प्रभारी, नवलकिशोर शर्मा, शिवकुमार व्यास, रतन मेघवाल, शंकरलाल माचरा, रमेश थानवी, राजेन्द्र प्रसाद रावल जाणी, माधूसिंह देवड़ा, जगदीश मेघवाल, नगरपरिषद नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी, रमेश पालीवाल, सुखराम जाणी, विक्रमादित्यसिंह आमला, जे.पी जोशी, सुनिल भोजासर, शेरसिंह, नरेन्द्रसिंह शेखावत, अशोक विश्नोई छितरबेरा, केवलराम मेघवाल, मुकेश भील, गिरधरसिंह जालोड़ा, कृष्णकान्त चाण्डा, जसवन्त सोनी, हरिश दवे, दीपक गौड अध्यक्ष बार एसोसिएसन, मोती पुरोहित, गजेन्द्र जोशी, बृजमोहन बोहरा, गोपाल रंगा, देवप्रकाश भार्गव, तिलोक प्रजापत, जसवन्त सोनी, जेठमल लोढ़ा, पार्षद चर्तुभुज सोनी, पार्षद मुरली पुरोहित, हरिश दवे, बालकिशन सोलंकी, सुनिल व्यास, राजु भार्गव, राजु देवड़ा, सुन्दरलाल बोहरा, जितेन्द्र व्यास, जगदीश पालीवाल, बंशीधर भार्गव, मेघराज कल्ला, सम्पत चाण्डा, रमणलाल बोहरा, हरिश थानवी, गवरादेवी व्यास, सीमा चौहान, सरिताकंवर, अनामिका थानवी आदि ने आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की एवं गजेन्द्रसिंह शेखावत को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।
जिला मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार बुरड़ ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष ओम बोहरा एवं फलोदी शहर मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार व्यास के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फलोदी राजकीय चिकित्सालय हावड़ा स्वीट्स के पास, भाजपा जिला कार्यालय, भाजपा शहर मण्डल कार्यालय एवं शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो पर भव्य एवं जोरदार आतिशबाजी की।
प्रेस नोट
भाजपा जोधपुर देहात उत्तर जिला कार्यकर्ताओं ने शेखावत को मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिये पीएम मोदी का जताया आभार
निस. फलोदी 9.06.2024 भाजपा जोधपुर देहात उत्तर जिला के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केबिनेट मंत्री गजेन्द्रसिंह खीवसर, जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई एवं शेरगढ़ विधायक बाबुसिंह राठौड़ एवं जोधपुर देहात उत्तर जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोधपुर के लोक लाडले सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत को लगातार तीसरी बार मंत्रिपरिषद में शामिल करने पर भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया साथ ही गजेन्द्रसिंह शेखावत के लगातार तीसरी बार मंत्रीपरिषद में शामिल करने एवं केन्द्रीय मंत्री बनाने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।
शेखावत के केन्द्रीय मंत्री बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ता नरतपसिंह पातावत, धनसुख टरू, ओम बोहरा, सुनिल बुरड़ जिला मीडिया प्रभारी, नवलकिशोर शर्मा, शिवकुमार व्यास, रतन मेघवाल, शंकरलाल माचरा, रमेश थानवी, राजेन्द्र प्रसाद रावल जाणी, माधूसिंह देवड़ा, जगदीश मेघवाल, नगरपरिषद नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी, रमेश पालीवाल, सुखराम जाणी, विक्रमादित्यसिंह आमला, जे.पी जोशी, सुनिल भोजासर, शेरसिंह, नरेन्द्रसिंह शेखावत, अशोक विश्नोई छितरबेरा, केवलराम मेघवाल, मुकेश भील, गिरधरसिंह जालोड़ा, कृष्णकान्त चाण्डा, जसवन्त सोनी, हरिश दवे, दीपक गौड अध्यक्ष बार एसोसिएसन, मोती पुरोहित, गजेन्द्र जोशी, बृजमोहन बोहरा, गोपाल रंगा, देवप्रकाश भार्गव, तिलोक प्रजापत, जसवन्त सोनी, जेठमल लोढ़ा, पार्षद चर्तुभुज सोनी, पार्षद मुरली पुरोहित, हरिश दवे, बालकिशन सोलंकी, सुनिल व्यास, राजु भार्गव, राजु देवड़ा, सुन्दरलाल बोहरा, जितेन्द्र व्यास, जगदीश पालीवाल, बंशीधर भार्गव, मेघराज कल्ला, सम्पत चाण्डा, रमणलाल बोहरा, हरिश थानवी, गवरादेवी व्यास, सीमा चौहान, सरिताकंवर, अनामिका थानवी आदि ने आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की एवं गजेन्द्रसिंह शेखावत को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।
जिला मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार बुरड़ ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष ओम बोहरा एवं फलोदी शहर मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार व्यास के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फलोदी राजकीय चिकित्सालय हावड़ा स्वीट्स के पास, भाजपा जिला कार्यालय, भाजपा शहर मण्डल कार्यालय एवं शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो पर भव्य एवं जोरदार आतिशबाजी की।