- ähttp://नोहर ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्घाटन को लेकर किया प्रेस वार्ता का आयोजन। अपाला बचपन में किया गया प्रेस वार्ता का आयोजन। ( मोहरसिंह ) नोहर ,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान । नोहर शहर में ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी का उद्घाटन 10 जून 2024 सोमवार को किया जा रहा है,अकादमी का उद्घाटन महेश शर्मा आपला एजुकेशन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर करेंगे।जिसको लेकर आज आपाला बचपन स्कूल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए इंडियन कॉर्नहाल संगठन के प्रधान नंदसिंह कौड़ी ने बताया कि इसके अंदर इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेल करवाए जाएंगे, जिसमें इंडोर में ताइक्वांडो, कराटे, किक बॉक्सिंग, बॉक्सिंग और सेल्फ डिफेंस योग आदि इंडोर गेम करवाए जाएंगे और आउटडोर गेम में जैसे 800 मीटर, 400 मीटर, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, नेटबॉल ,मलखंब नेटबॉल ,किक बॉक्सिंग, फुटबॉल, रग्बी कॉर्न हॉल वॉल आदि,इन गमो में अच्छी ट्रेनिंग लेकर बच्चे नेशनल और इंटरनेशनल में अपनी अच्छी जगह बना सकते हैं। साथ ही बताया कि जो जहां पर जो ट्रेनर होंगे, कोच होंगे वह सब नेशनल स्तर के होंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 13 साल से वे संगठन के साथ कार्य कर रहे हैं,साथ ही बताया कि हमारी एक एकेडमी सरदूलगढ़ के अंदर चल रही है, जिसके अंदर इन गेमो के बच्चे बड़ा अच्छा प्रदर्शन करके आगे तक जा चुके हैं और जॉब आदि में अपना भविष्य बनारहे हैं। इसमें लड़कियों के लिए स्पेशल सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ,स्पेशल लेडिज कोच द्वारा दी जाएगी। ताइक्वांडो ,किक बॉक्सिंग सेल्फ डिफेंस वह इसी तरह अलग-अलग गेमों के सारे प्रोफेशनल कोच होंगे। हमारा लक्ष्य यही है कि हम नोहर क्षेत्र के बच्चों को नेशनल इंटरनेशनल ओलंपिक तक लेकर जाएं। उद्घाटन के समय कई भारत की अच्छी महान हस्तियां भी आ रही हैं। आयोजकों ने सभी नोहर वासियों से अपील की है कि आप एक बार एकेडमी में में जरूर पहुंचे व अपने बच्चों के भविष्य के लिए उनकी सेहत के लिए हमारा सहयोग जरूर करें।

URL Copied
Read Next
5 hours ago
*सद्भावना मंच द्वारा “जश्न ए आजादी” कार्यक्रम कल।*
5 hours ago
15 अगस्त पर इन्हें सम्मानित करें- शिवसेना की मांग
5 hours ago
“हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगर बड़ौद मेंभाजपा मंडल बड़ौद द्वारा भव् तिरंगा यात्रा का आयोजन
5 hours ago
भोपाल में स्वतंत्रता समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल:15 को CM करेंगे ध्वजारोहण,8 कंपनियां करेंगी परेड; पुलिस पदक भी वितरित होंगे
5 hours ago
भाजपा मंडल द्वारा चौमहला नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई
5 hours ago
ग्राम पंचायत अमरपुर में लटका तला 13 अगस्त को करीब 3 बजे अगर इस समय ग्रामीण को कोई काम पड़ जाए तो वो किसके पास जाय ग्राम पंचायत में तला हुआ है
5 hours ago
भोपाल एम्स की रिसर्च:खुद ही डॉक्टर मत बनिए… इसी कारण 60% मरीजों पर एंटीबायोटिक दवाएं बेअसर
5 hours ago
*इंडिया ब्लॉक उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी
5 hours ago
🎯 सुधीर चौधरी पर धोनी ने ठोका 100 करोड़ की मानहानि का केस, दो न्यूज़ चैनल और एक पूर्व IPS भी लपेटे में
5 hours ago
*’बिहार SIR वोटर के खिलाफ…’, अभिषेक मनु सिंघवी के दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
Back to top button
error: Content is protected !!