
कटनी विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर विद्युत वितरण केन्द्र अमाडी के कर्मचारियों ने किया वृक्षारोपण
बड़वारा न्यूज
आज दिनांक 05 जून 24 दिन गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर विद्युत वितरण केन्द्र अमाडी के कर्मचारियों ने कनिष्ठ अभियंता श्री पंकज सिंह धुर्वे, अकील खान लाइनमैन, देवीदीन साहू लाइनमैन, प्रदीप कुशवाहा, अंकित, शरदभान, अमर सिंह, ज्ञान प्रकाश, रविकांत पांडे, विक्रान्त निगम, अरविंद पटेल, मुकेश कुमार यादव एवम समस्त स्टाफ ने मिलकर विद्युत वितरण केन्द्र अमाडी (मझगवां) मे किया गया वृक्षारोपण। विद्युत वितरण के कार्यालय परिसर में लगाए पौधे।
इसलिए जरूरी है पौधरोपण: इस दौरान कनिष्ठ अभियंता पंकज सिंह धुर्वे ने कहा कि, वृक्ष हमारे जीवन का सार भी है और सारांश भी यह हमें जीवनदायनी आक्सीजन प्रदान करतें है “पौधरोपण का उद्देश्य पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा करना है. हमारे जीवन में वृक्षों की बड़ी अहमियत है। कनिष्ठ अभियंता ने पौधारोपण कर सभी से पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील. सभी नागरिकों को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक नागरिक का है।