
झांसी पूंछ थाना क्षेत्र में तीन सड़क हादसे होने से दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि एक हादसा देर रात शताब्दी बस पलटने का हुआ तो दूसरा हादसा दो ट्रक गुम्मे ओर वालू से भरे आमने सामने भिड़ गए। जिन्हे पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर कटवा कर घायलों को बाहर निकाला। वही तीसरा हादसा खिल्ली रोड पर चार पहिया वाहन पलट गया इसमें सभी सुरक्षित बताए जा रहे है। देर रात कानपुर झांसी राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। जिससे उसमे सवार में दर्जन भर यात्री बुरी तरह फस कर घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर बस को उठवाया वही सभी घायलों को उपचार के लिए पास के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक झांसी कानपुर राजमार्ग स्थित पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत विशाल ढाबा के पास कानपुर से झांसी की ओर आ रही शताब्दी बस संख्या UP 78 CT 7399 चौडगरा (फतेहपुर) से सूरत के लिए करीब 58 सवारी लेकर जा रही थी। बस चालक की लापरवाही के कारण झांसी कानपुर हाईवे पर थाना पूछ क्षेत्र अंतर्गत स्थित विशाल ढाबे से करीब 50 मीटर आगे उपरोक्त बस पलट गई। जिसमें 14 लोग घायल है वह अन्य सवारी मामूली रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही पूछ थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन बुलाकर बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए पास के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी मोठ भेजा गया। वह अन्य सवारियों को उनके गंतव्य स्थान पर भेजने हेतु इंतजाम किया। वही दूसरा हादसा आज सुबह एरच रोड पर वालू और ईट से भरे दो ट्रक आपने सामने भिड़ गए। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर कटर से काट कर चालक और कंडेक्टर दोनो ट्रकों के सकुशल बाहर निकलवाए वही तीसरा हादसा खिल्ली रोड पर एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। थाना प्रभारी के मुताबिक इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित है।
रिपोर्ट – आरिफ अली नगर अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ