900 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार पिकअप जब्त
कटेया ,गोपालगंज
कटेया थाने की पुलिस ने सिधरिया गंडक पुल के समीप वाहन जांच के दौरान एक पिकअप से लाई जा रही 900 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार पुलिस बल के साथ अवैध शराब की छापेमारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे।तभी गुप्त सूचना मिली कि यूपी से एक पिकअप से अवैध शराब लाई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सिघरिया गंडक पुल के समीप यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों एवं लोगों की जांच शुरू कर दी।तभी एक पिकअप तेजी से आता दिखाई दिया।जिसे बल के द्वारा रुकने का इशारा करने पर गाड़ी का चालक तेजी से पिकअप लेकर भागने लगा।शक होने पर पुलिस बल के सहयोग से गाड़ी का पीछा कर पिकअप सहित उसमें सवार दो लोगों को घेरा में लेकर पिकअप की तलाशी ली गई तो 45 कैरेट के नीचे छुपा कर रखें दो सौ एमएल के 4500 पीस कुल मात्रा 900 लीटर बंटी बबली देशी शराब बरामद किया गया।पुलिस ने बरामद शराब एवं पिकअप को जप्त करने के साथ ही घेरा में लिए गए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाई और पूछताछ के बाद न्यायिक हीरासत में भेज दिया।गिरफ्तार व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के तेंघराही निवासी राजू कुमार एवं घोसोत निवासी रंजीत कुमार बताए जाते हैं।