बैंक के जनरेटर में लगी आग , मची अफरा – तफरी
अलीगढ़ तेज गर्मी में बाइक , बस , एसी में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं । थाना गभाना स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के जनरेटर में 27 मई को भीषण गर्मी के चलते आग लग गई । बैंक कर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया , लेकिन जनरेटर धू – धू कर जलने लगा । दमकल ने पहुंचकर बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया । गभाना की पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बाहर जनरेटर लगा हुआ है । दोपहर जनरेटर में तेज गर्मी के कारण आग लग गई । आग लगते ही आस- पास के लोगों में अफरा – तफरी मच गई । सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया ।