सिद्धार्थनगर 

गलती से दूसरे के खाते में ट्रांसफर हुये 15 हजार रुपये साइबर सेल ने कराया वापस

साइबर टीम के सराहनीय कार्य के लिए रमजान अली द्वारा की गयी भूरि-भूरि प्रशंसा

सिद्धार्थनगर. प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल अरुण कुमार व टीम साइबर सेल द्वारा शिकायतकर्ता रमजान अली निवासी खेतवल तिवारी थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा गलती से दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गयी धनराशि को कार्यवाही करते हुए रमजान के खाते में सम्पूर्ण धनराशि ₹15000/- वापस कराये गए।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

शिकायतकर्ता रमजान अली निवासी खेतवल तिवारी थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा गलती से किसी अन्य खाते में कुल धनराशि ₹15000/- ट्रांसफर कर दिया गया। शिकायतकर्ता उपरोक्त ने अपनी धनराशि वापस पाने हेतु कई प्रयास किया परंतु उनकी धनराशि वापस नहीं हो सकी। तत्पश्चात उक्त की सूचना साइबर सेल सिद्धार्थनगर को दी गई तथा दी गई शिकायत के आधार पर साइबर सेल टीम की मदद से कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता रमजान अली के खाते में सम्पूर्ण धनराशि ₹15000/- वापस कराया गया। साइबर टीम के सराहनीय कार्य के लिए रमजान अली द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

धनराशि बरामद कराने वाली साइबर पुलिस टीम-

01. निरीक्षक अरुण कुमार,प्रभारी साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. उ0नि0 राजेश शुक्ला,साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. मु0आ0 अतुल चौबे साइबर सेल, जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. आ0 शिवम् मौर्या,आशुतोष जायसवाल, राहुल मौर्या साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर l
05. म0आ0 शिप्रा,प्रियंका साइबर थाना सिद्धार्थनगर रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!