कुशीनगर/पडरौना। मकान निर्माण के दौरान सरिया में करंट उतरने से राजमिस्त्री की मौत हो गई। हादसे के बाद घर वाले राजमिस्त्री को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी खबर मिलते की परिजनों और रिश्तेदारों में चीख-पुकार मच गई।
देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरवा मीरछापर गांव निवासी 42 वर्षीय सुभाष चौहान की रिश्तेदारी कुशीनगर जिले के रविंद्र नगर धूस थाना क्षेत्र के कांटी गांव निवासी श्रीनिवास चौहान के घर मकान का निर्माण कर रहे थे। मंगलवार की शाम को पीलर खड़ा करते समय ऊपर से गुजरे बिजली तार से सरिया टकरा गया और करंट उतरने से अचेत होकर गिर गए और दो मजदूर बाल-बाल बच गए। मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में मृत घोषित कर दिया। रविंद्र नगर इंस्पेक्टर संजय प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत हुई है