Uncategorized

रेलवे प्लेटफार्म पर टूटी टायल्स से दुर्घटना की आशंका

रेलवे की लापरवाही हुई उजागर

विदिशा – भारतीय रेलवे एक तरफ रेल यात्रियों की सुरक्षा ओर सुबिधाओं के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर रहीं है बही मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर रेलवे की लापरबाही देखि जा रहीं है l प्लेटफार्म एक पर कई जगह टूटी टायल्स यात्रियों की जान जोखिम मै डाल रहीं है ट्रेन पकड़ते समय अगर किसी रेल यात्री का पैर इन टायल्स पर पड़ जाये ओर बो फिसल कर पटरी पर गिरने की आशंका बनी हुई है स्टेशन प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है क्या रेलवे किसी यात्री के साथ दुर्घटना का इंतजार कर रहा है स्टेशन पर कई अव्यबस्थाएं अभी भी है रेलवे के द्वारा नल तो लगाए गए है लेकिन लगने के समय से ही उनमे पानी सप्लाई नहीं हो रहा है रेलवेप्लेटफार्म पर समाज सेवी संस्था द्वारा यात्रियों को निशुल्क जल उपलब्ध करा रहीं है l ट्रेन कोच इंडिकेटर भी लग चुके है लेकिन कोच की सही स्थिति की जानकारी अभी भी नहीं मिल पा रहीं है l कई यात्रियों ने टूटी टायल्स से दुर्घटना की आशंका जताई है l मंडी बामोरा के जागरूक नागरिक चंद्रभान रघुबंशी द्वारा इस हेतु जल्द ही एक ज्ञापन डी आर एम को देने की बात कही है l

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!