संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर से
चोरी की घटना में बीस हजार नकद के साथ लगभग पचास हजार के मोबाइल और सोने के गहना शामिल है। घटना के दौरान घर में एक भी पुरुष नही थे। घर मालिक राजपति कुंवर ने बताया की सुबह जब उठे तो देखे कि छत पर घर का समान बिखरा पड़ा है।
जब कमरे में गए तो देखा कि बड़ा मोबाइल गायब है और अलमीरा में रखा 20 हजार नकद और बैग में रखे सोने का मंगल सूत्रभी गायब है। उसने बताया कि घटना की जानकारी आसपास के लोगो को दिया तथा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। ज्ञात हो की पिछले दो माह से बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में आधा दर्जन घरों, दुकानों में चोरी की घटना घटा है लेकिन स्थानीय पुलिस चोरी की घटना को अब तक खुलासा करने में कोई सफलता नहीं पा पाया है।