Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंभीलवाड़ाराजस्थान

भीलवाड़ा नगर परिषद में जारी है लापरवाही. अब बिना गजट नोटिफिकेशन के ही किये नाम परिवर्तन का मामला आया सामने

कलेक्टर ने फर्जीवाडे की जानकारी ली,एफ आई आर दर्ज करवाने को कहा


भीलवाड़ा नगर परिषद में जारी है लापरवाही. अब बिना गजट नोटिफिकेशन के ही किये नाम परिवर्तन का मामला आया सामने
भीलवाड़ा। नगर परिषद भीलवाड़ा की जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा में कार्यरत जिला परियोजना अधिकारियों की लापरवाही के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र वाले मामले में जिला कलक्टर नमित मेहता ने पहले ही आयुक्त हेमाराम चोधरी को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी एएन सोमनाथ आव्हाद के अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिये गए हैं।

नगर परिषद के जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा के कर्मचारियों का दो और गडबढ झाले सोमवार को सामने आए हैं। इसमें शाहपुरा निवासी अभिषेक कुमार की पुत्री रिद्विमा माहेश्वरी का जन्म प्रमाण पत्र 09 फरवरी 2021 को जारी हुआ था। जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर 08122001000000908398 /2020 है। परिजनों ने बिना गजट नोटिफिकेशन जारी करायें सुविधा शुल्क देकर नाम रिद्विमा से आर्वी माहेश्वरी करवा दिया। वहीं रायला बनेड़ा निवासी महेन्द्र चोधरी ने अपने पुत्र भारत दिया का नाम बिना गजट नोटिफिकेशन जारी करायें सुविधा शुल्क देकर आदित्य चोधरी करवा दिया। जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर 08122001000000907966/2017 है।
इस पर सभापति राकेश पाठक ने जारी किया यूओ नोट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!