मथुरा गुरुवार को जनपद की तहसील छाता थाना शेरगढ़ के अंतर्गत ग्राम दलौता में हिंदू संगठन कमेटी द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई।
गुरुवार को ग्राम दलौता में हिंदू संगठन कमेटी द्वारा समाजसेवी ठाकुर गोविंद भैया के सानिध्य में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती मनाई सर्वप्रथम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के चित्रपट पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अनेक वक्ताओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जीवन गाथा पर प्रकाश डाला और और मुगल शासको से हिंदुओं के लिए हुए युद्ध एवं त्याग की वीरगाथा का विस्तार से वर्णन किया एवं गायक मुनीर लक्ष्मण सिंह पटेल मटका पर प्रताप सिंह बृजवासी गौरव योगेश योगेंद्र गोला ने राष्ट्रभक्ति और महाराणा प्रताप जी से ओत प्रोत गीत गाकर ग्राम वासियों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजो नेताजी ने की।
इस मौके पर समाजसेवी गोविंद भैया चंद्रपाल नेताजी गुपाल ठाकुर मंगला ठाकुर मुरारी पहलवान पीतो ब्रिजन जवाहरलाल मुकेश ठाकुर हुकम सिंह लच्छो चन्नो मोनी सिंह ईश्वरी पंडित आदि ग्रामवासी भारी संख्या में मौजूद रहे।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा