ताज़ा ख़बरें

मौसमी बीमारियों व लू तापघात से बचाव के लिए जिला स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित

मौसमी बीमारियों व लू तापघात से बचाव के लिए जिला स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित

संवाददाता : कोजराज परिहार /जैसलमेर

जैसलमेर 7 मई 2024/ मौसमी बीमारियों व लू तापघात से बचाव के लिए जिले के चिकित्सा संस्थानों पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, डॉ बुनकर ने चिकित्सा संस्थानों पर मौसमी बीमारियों व लू तापघात से बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों, दवाइयों, वार्डो में कूलरो की उपलब्धता, आवश्यक जाचो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियो को रेपिड रेस्पॉन्स टीमों को अलर्ट मोड पर रखने , मलेरिया रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित करने, बुखार के मरीजों की ब्लड स्लाइड लेने, मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करवाने व अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य )डॉ एम डी सोनी द्वारा जिले में मौसमी बीमारियों की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, आयोजित बैठक में डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल, जिला ओषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ निखिल शर्मा, बीसीएमओ जैसलमेर डॉ नारायण राम , डॉ सलीम जावेद, डीपीओ (शहरी ) विजय सिंह, स्टोर कीपर मोहन बालोच, आईडीएसपी यूनिट के संजय कुमावत व धर्मेंद्र सिंह उपस्थित थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!