Uncategorizedताज़ा ख़बरें
Trending

भौंरासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो लाख रुपए ठगने वाली लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार, दो हज़ार रुपए

दो लाख रुपए ठगने वाली लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार, दो हज़ार रुपए का था इनाम

भौंरासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो लाख रुपए ठगने वाली लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार, दो हज़ार रुपए का था इनाम

रिपोर्टर महेश मालवीय

रविवार को सोनकच्छ तहसील के भोरासा पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जिसने शादी के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी की थी। मालवा क्षेत्र में कुंवारों को ठगने वाली गैंग की सक्रियता के चलते, पुलिस ने इस महिला पर 2 हजार रुपये का इनाम भी रखा था।भौरासा थाना क्षेत्र के फार्म पिपलिया गांव की रहने वाली सागर बाई और उनके बेटे रवि इस गैंग के शिकार बने। गैंग ने 2 लाख रुपये लेकर रवि की शादी राधिका नाम की युवती से कराई थी, लेकिन शादी के महज 8 दिन बाद ही राधिका अपने साथियों के साथ फरार हो गई।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें से 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जिन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी। राधिका जनवरी में हुई इस घटना के बाद से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे उज्जैन से गिरफ्तार किया और भौंरासा थाने ले आई। आरोपी राधिका को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!