जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा ,,✍️✍️
वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली
पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह की गठित पुलिस टीम को हत्यारे जीजा को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हांथ लगी है।
थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह से हासिल जानकारी के मुताबिक दिनांक,28 अप्रैल 2024 को 3 बजे सायं पुलिस चौकी तिनगुड़ी के ग्राम कुकरांव मे दो पक्ष मे खूनी संघर्ष इस बात को लेकर हुआ कि मनोज लोनी निवासी ग्राम कुकरांव के साले विनय लोनी वगैरह मिलकर उसकी पत्नी को दूसरी जगह सादी करवा दिये है। जिस बात से नाराज मनोज लोनी ने अपने साला विनय लोनी पर कुल्हाडी से प्राणघातक हमला कर दिया।
उक्त हमले मे घायलों को परिजनों ने अस्पताल सरई मे भर्ती कराये एवं पुलिस थाना सरई मे फरियादी पुष्पेन्द्र लोनी पिता रामचन्द्र लोनी निवासी ग्राम कुकरांव की रिपोर्ट पर आरोपी मनोज लोनी वगैरह के विरुध्द अप. क्र. 537/24 धारा 294,323,506,34 ताहि. का आपराधिक मामला पंजीबध्द किया गया। अस्पताल मे इलाज के दौरान घायल विनय लोनी के हालात नाजुक देख डाक्टर व्दारा जिला अस्पताल बैढन सह ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान विनय लोनी की मृत्यु हो गई । प्रकरण मे धारा 302 ताहि. की इजाफा करते हुए तत्काल आरोपी मनोज लोनी,रामकुमार लोनी, श्रीमती लोनी निवासी ग्राम कुकरांव को अभिरक्षा मे लेकर घटना मे प्रयुक्त औजार जब्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
माननीय न्यायालय व्दारा आरोपीगणों को न्यायिक हिरासत मे जेल निरुध्द किये जाने आदेशित करने पर जिला जेल पचौर दाखिल कराया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की पुलिस टीम से उनि सी.के.सिंह,उनि बी.एल.वंसल , प्र.आर.इन्द्रेश शर्मा,कुंजबिहारी,आर.नारेन्द्र , प्रमोद, ओम प्रकाश के महत्वपूर्ण योगदान रहा।।