जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा ,✍️✍️
वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली
पुलिस अधीक्षक महोदया सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन तथा श्री राहुल कुमार सैयाम एस.डी.ओ.पी.देवसर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सरई व्दारा लगातार रेत माफियों के विरुद्ध में की कार्यवाही
अवैध रेत तस्करों के विरुध्द सरई पुलिस की पट्टी पर,अप.क्र.543/24,544/24,545/24 धारा 379,414 ताहि. एवं 4/21 खनिज एक्ट कि तहत हुई कार्यवाही।
दिनांक 30 अप्रैल 2024 को सुबह मुखबिर एवं ग्रामीणजनों से सूचना मिली कि ग्राम खनुआ एवं आरएण्डआर कालोनी के पास से कुछ ट्रेक्टरें अवैध रेत लादकर परिवहन किये जा रहे है । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह व्दारा गठित टीम ने मौके से दबिस दी गई । जैसे पुलिस टीम ग्राम खनुआ आरएण्डआर कालोनी के पास पहुंची तो एक लाल कलर की मैसी टेक्ट्रर तथा एक नीले कलर की पावरट्रेक ट्रेक्टर मय ट्राली व ग्राम खनुआ मोड मेन रोड से एक नीले कलर की सोनालिका ट्रेक्टर मय ट्राली रेत लोडकर परिवहन करते हुये हुए मिले जिन्हे तत्काल पुलिस टीम ग्रामीणों के सहयोग से घेराबंदी कर रुकवाया और मौके पर ही मैसी ट्रेक्टर चालक राजू सिंह गोंड पिता कोमल सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी जमगडी थाना सरई ,पावरट्रेक ट्रेक्टर चालक जनकलाल प्रजापति पिता गंगा प्रसाद प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी ओबरी थाना सरई एवं सोनालिका ट्रेक्टर के चालक अशोक साकेत पिता रामराज साकेत उम्र 18 वर्ष निवासी नगवां चौकी बंधौरा हाल फाटपानी थाना सरई से ट्रेक्टर वाहन से रेत परिवहन के संबंध मे वैध कागजात मांगे गए किंतु तीनो ट्रेक्टरों के चालकों व्दारा किसी प्रकार की वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही की गई जो कृत्य अपराध धारा 379,414 ताहि. एवं 4/21 खनिज एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर से समक्ष गवाहो के ट्रेक्टर एवं ट्राली मय लोड रेत(बालू) को पृथक-पृथक जब्तकर सुरक्षित थाना लाया गया तथा आरोपी चालकों के विरुध्द,अप.क्र.543/24,544/24,545/24 धारा 379,414 ताहि. एवं 4/21 खनिज एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। थाना सऱई क्षेत्र मे अव तक लगभग 30 ट्रेक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर जब्त कर आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द किये है। अवैध रेत परिवहन करने वाले के विरुध्द इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह,उप निरीक्षक बी.एल.बंसल,प्र.आर. विजय तिवारी,दिलेन्द्र यादव , आर.रविशंकर,आर. मोहित सिंह आदि के महत्वपूर्ण भूमिका रही।