Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अम्बेडकरनगर: वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी में अज्ञात पर केस

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर वंदेभारत एक्सप्रेस पर कटेहरी के पास शरारती तत्वों द्वारा पत्थर फेंकने के मामले में आरपीएफ थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। इससे पहले अकबरपुर व मालीपुर में भी कई दिन पहले पत्थर फेंका गया था।
सिर्फ अमर उजाला ने मंगलवार के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया , जिसके बाद अब केस दर्ज हो गया है।
वंदेभारत एक्सप्रेस पर पिछले एक पखवाड़े के अंदर तीन बार शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की जा चुकी है। एक दिन पहले सोमवार को भी दोपहर करीब जब वंदेभारत पटना से चलकर वाराणसी, अकबरपुर अयोध्या के रास्ते लखनऊ जा रही थी तो कटेहरी के पास कुछ लोगों ने पत्थर फेंक दिया। इससे ट्रेन के अगले हिस्से में लगा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।
लखनऊ पहुंचने पर अधिकारियों ने इसकी जानकारी अकबरपुर स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ टीम ने मौके का निरीक्षण भी किया। इसके बाद अब मामले में आरपीएफ प्रभारी जीएस गौतम की तहरीर पर आरपीएफ थाने में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश में लगी है। इसके साथ ही वंदेभारत के आने व जाने के समय पुलिस ने और चौकसी बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसमें स्थानीय ग्रामीणों की भी गोपनीय ढंंग से मदद ली जा रही है, जिससे शरारती तत्वों की पहचान की जा सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!