सोनभद्र//अनपरा रेनुसागर हिन्डालको इन्डस्ट्रीज लिमिटेड रेणुसागर पावर डिवीजन के सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित सुरक्षा माह समापन समारोह किया गया जिसमें रेनुसागर के यूनिट हेड के साथ सारे अधिकारियों ने मौजूद होकर बच्चों को तरह तरह के सुरक्षा के नियमो के बारे में बताया रेणुपावर प्राथमिक पाठशाला से विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डा० पूनम वार्ष्णेय जी के कुशल मार्गदर्शन एवं विद्यालय के अध्यापक मोहम्मद उनीब खान व एम ० कुट्टी पापू के निर्देशन में सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता में निहारिका विश्वकर्मा कक्षा- 5-अ ने प्रथम, खुशी कुमारी कक्षा- 5-ब ने द्वितीय, मनाल फातमा कक्षा- 5-अ ने तृतीय, आराग्या गुप्ता कक्षा- 4-ब व लक्की कुमार कक्षा- 5-ब ने सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया! इसी क्रम में सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय के अध्यापक मोहम्मद उनीब खान के निर्देशन में खुशी कुमारी कक्षा- 5-ब व इशिका सिंह कक्षा- 5-स ने प्रथम, हर्ष पाण्डेय कक्षा- 4-ब ने द्वितीय, शिवम पाण्डेय कक्षा- 4-ब ने तृतीय तथा परी चौरसिया कक्षा- 5-स व अलीशा कक्षा- 5-ब ने सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया! सुरक्षा माडल एवं स्टाल प्रतियोगिता में विद्यालय के अध्यापक मोहम्मद उनीब खान के निर्देशन में खुशी कुमारी कक्षा- 5-ब, इशिका सिंह कक्षा- 5-स, परी चौरसिया कक्षा- 5-स, आराग्या गुप्ता कक्षा- 4-ब, हर्ष पाण्डेय कक्षा- 4-ब व शिवम पाण्डेय कक्षा- 4-ब ने प्रतिभाग किया तथा विजित स्थान प्राप्त किया!विद्यालय के अध्यापक गण अखिलेश दुबे, अशोक विश्वकर्मा व मिथिलेश पाण्डेय ने भी इसमें पूर्ण सहयोग किया!
2,544 1 minute read