अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

अलविदा नमाज पर बदलेगी शहर की यातायात व्यवस्था

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

अलविदा नमाज पर बदलेगी शहर की यातायात व्यवस्था

अलविदा नमाज पर शुक्रवार को शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है । सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक यातायात परिवर्तित रहेगा । एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि भारी , हल्के वाहन व ऑटो – रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । उन्होंने नागरिकों से इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है । सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित शहर में शाहपाड़ा से फूल चौराहा , अब्दुल करीम चौराहे से सब्जी मंडी , महावीरगंज तिराहे घंटाघर से अब्दुल करीम चौराहा , कनवरीगंज फर्श प्रथम से सब्जी मंडी की ओर , खटीकान चौराहे से हाथीपुल , चौक तुर्कमान गेट से चंदन शहीद रोड , मोहल्ला पठानान जयगंज तिराहा से काला महल की ओर , नुनेर गेट बाबरी मंडी की ओर , खाइंडोरा तिराहा से काला महल चंदन शहीद रोड , मनापाड़ा से काजीपाड़ा की ओर व जयगंज से काजीपाड़ा की ओर प्रतिबंधित अवधि में स्कूटर , ई – रिक्शा , साइकिल भी नहीं चलेगी । एंबुलेंस व आपातकालीन सेवाओं से संबंधित समस्त प्रकार वाहन प्रतिबंधों से मुक्त रहेगें ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!