*राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ, जयपुर*
*सम्बद्ध-भारतीय मजदूर संघ*
*पंजीयन संख्या -RTU/4/89*
*पंजीयन दिनांक-13/03/1989* *दिनांक -18/03/2024* संघ की सहकारिता मंत्री,शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री सहित विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्मिकों की वाजिब मांगों के निराकरण को लेकर बैठक सम्पन्न –
राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (भामस) का प्रदेश प्रतिनिधि मंडल तीन दिवसीय जयपुर प्रवास पर रहा।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक-15 मार्च 2024,शुक्रवार को श्री गौतम कुमार दक, माननीय सहकारिता मंत्री,राजस्थान सरकार द्वारा संघ के दस सदस्यों के प्रतिनिधि मण्डल से सहकारिता मंत्रालय,शासन सचिवालय,जयपुर में वार्ता कर प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियां के कार्मिकों की वाजिब मांगों पर विस्तृत चर्चा की। हरिमोहन शर्मा प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ,राजस्थान प्रदेश ने माननीय सहकारिता मंत्री को भा.म.स का अपर्णा पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नियुक्त कार्मिकों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया में आयु सीमा शिथिलता के कारण वंचित कार्मिकों की स्क्रीनिंग समिति नियुक्ति के समय आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष अनुसार कर दिनांक 10 जुलाई 2017 तक के समस्त कार्मिकों का स्क्रीनिंग द्वारा स्थाईकरण करने पर चर्चा की गई।सहकारिता मंत्री महोदय द्वारा इस विषय पर सकारात्मक पहल के साथ संगठन की वाजिब मांग के निराकरण को लेकर आश्वस्त कर शीघ्र ही वंचित कार्मिकों की स्क्रीनिंग करने को लेकर आश्वस्त किया।संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप जंगम द्वारा सहकारिता मंत्री को करणी माता की तस्वीर एवं गुलदस्ता भेंट कर वंचित कार्मिकों की पारदर्शितापूर्वक स्क्रीनिंग प्रक्रिया सम्पन्न करवाते हुए कार्मिकों के नियोक्ता निर्धारण को लेकर चर्चा की एवं नियोक्ता निर्धारण होने के पश्चात कार्मिकों के भविष्य एवं सहकारी समितियों के होने वाले सुदृढ़ीकरण,सहकारी समितियों की सक्षमता एवं दूरगामी सार्थक परिणामों पर विस्तृत पक्ष रखा। वार्ता के दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने नौ सूत्रीय मांग पत्र भी श्री गौतम कुमार दक, माननीय सहकारिता मंत्री को सौंपा।इस दौरान सहकारिता मंत्री महोदय ने संघ के प्रतिनिधि मण्डल से राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के कार्यों की भी चर्चा कर, संघ की मांगों के अनुरूप शीघ्र निराकरण करने को लेकर आश्वस्त किया। वहीं श्री मदन दिलावर,माननीय शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री,राजस्थान सरकार से प्रदेश प्रतिनिधिमण्डल ने सिविल लाईन जयपुर आवास पर शिष्टाचार भेंट के दौरान साफा बंधी कर गुलदस्ता भेंट किया।इस दौरान माननीय शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने माननीय सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक को वर्षों से लंबित प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर पत्र लिखकर शीघ्र निराकरण करते हुए संघ को यथा संभव सहयोग के लिए लिखा। कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर सार्थक प्रयास के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय,राजस्थान सरकार, श्रीमती शूचीं त्यागी प्रमुख शासन सचिव,सहकारिता विभाग सहित श्रीमती अर्चना सिंह (आईएएस)रजिस्ट्रार,सहकारी समितियां,राजस्थान,जयपुर से मिलकर विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर काफी लंबे अरसे से प्रयासरत संगठन के प्रतिनिधियों ने शीघ्र समस्याओं के निराकरण की दिशा में कारगर प्रयत्न की आवश्यकता पर बल दिया।जिस पर शीघ्र ही विभिन्न राज्यों में जैसे- गुजरात,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश,तेलंगाना,केरल,उत्तर प्रदेश,हिमाचल प्रदेश,पंजाब, कर्नाटक,त्रिपुरा आदि राज्यों में पैक्स/लैम्पस की वर्तमान स्थिति एवं कार्यों को जानने के लिए राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (भा.म.स) का पांच सदस्यों का दल उक्त राज्यों में जाकर वहां की स्थिति का अध्ययन कर वास्तुस्थिति रिपोर्ट एवं संबंधित राज्य में नियोक्ता की स्थिति रिपोर्ट रजिस्ट्रार,सहकारी समितियां,राजस्थान,जयपुर को देगा। वार्ता के दौरान हरिमोहन शर्मा प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ राजस्थान प्रदेश, कुलदीप जंगम प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ, टीकेंद्र कटारा प्रदेश महामंत्री,पुंजराज सिंह सोढ़ा प्रदेश उपाध्यक्ष,सत्यप्रकाश प्रदेश सह मंत्री, कृष्णपाल सिंह जोधाणा जिलाध्यक्ष झालावाड़, गोपाल झालावाड़, कृष्णमुरारी, प्रशांत जयपुर आदि प्रतिनिधि उपस्थित रहे *कुलदीप जंगम*
*प्रदेशाध्यक्ष*
*राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ, जयपुर*