
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
गढ़वा से
झारखंड में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार लोकसभा का चुनाव चौथा पेज में 13 मइ को संपन्न होगा ।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज जो लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया है उसके अनुसार 7 फेज में लोकसभा का चुनाव संपन्न होगा जिसमें झारखंड में चौथे पेज में चुनाव संपन्न होगा तथा 4 जून को काउंटिंग होगा फेज-1 में 19 अप्रैल को 102 सीट पर, 26 अप्रैल को13 राज्यों की 89, 7 मई फेज-3 में 94, 13 मई को फेज-4 में 96, 20 मई को फेज-5 में 49, 25 मई को फेज-6 में 57 सीट, 1 जून को फेज-7 में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
#ElectionCommission