
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
स्थान औंछा
*ऑल इंडिया सैनिक स्कूल रिजल्ट में अक्षत ने हासिल की 565 बी रैंक*
*बधाई देने वालों का लगा ताता अक्षत मिश्रा ने पास की है तीन परीक्षाएं*
औंछा/मैंनपुरी कस्बा के रहने वाले हॉनर छात्र अक्षत मिश्रा पुत्र संजीव मिश्रा उर्फ मोनू ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल के रिजल्ट में 565 बी रैंक हासिल की है जिन है बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है शुक्रवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष गजानंद शाक्य भी अक्षत को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे जहां पर उन्होंने मिठाई खिलाकर अक्षत को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है कस्बा औंछा निवासी संजय मिश्रा और मोनू का पुत्र अक्षत मिश्रा एक हॉनर छात्र है AISSII के रिजल्ट में अक्षत ने पूरे देश में 565 बी रैंक का हासिल की है अक्षत के 565 भी कहां से करते ही उनके परिवारजन बिजनेस दादी रामाचारी दादा संजीव मिश्रा पिता रूबी मिश्रा माता अनुपम मिश्रा मौसी गुड़िया बहन खुशी से झूम उठे परिजनों की खुशी देखते ही बन रही थी दूसरे दिन भी अक्षत को बधाई देने वालों का ताता लगा रहा
*बधाई देने घर पहुंचे भाजपा के औंछा मंडल कस्बा के रहने वाले होनहार छात्र अक्षत के ऑल इंडिया सैनिक स्कूल रिजल्ट में 565 बी रैंक हासिल करने की सूचना मिलते ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष गिरजानंद शाक्य साथ औंछा प्रधान किशनलाल व अमित गुप्ता मुकेश मिश्रा उज्जवल मिश्रा के साथ अक्षत के घर पहुंचे और असद को बधाई देकर मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
* *सफलता का श्रेय परिवारजन और अध्यापक को दिया ऑल इंडिया सैनिक स्कूल रिजल्ट में 565 बी रैंक हासिल करने वाले अक्षत मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजन और कोचिंग की अध्यापक सतबीर को दिया है अक्षत ने कहा कि उनकी सफलता में कोचिंग अध्यापक और परिवार जनों का विशेष सहयोग है*